17 Sep
17Sep

एपल ने हाल ही में iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च किए हैं। कई लोग आईफोन लेना चाहते थे लेकिन फोन की प्राइस ने उन्हें निराश कर दिया है। iPhone 8 और iPhone 8 Plus इंडिया में 29 सितंबर से अवेलेबल होंगे। इनकी कीमत 64 हजार रुपए से शुरू होगी। वहीं iPhone X की सेल 3 नवंबर से शुरू होगी। इसकी कीमत 89 हजार रुपए से शुरू होगी। 



ज्यादा कीमत होने के कारण कई लोगों को iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6S और iPhone 6S Plus की तरफ जाना पड़ रहा है। एपल ने इन हैंडसेट्स की कीमत में भी 8 हजार 300 रुपए तक की कमी कर दी है। हालांकि अब iPhone खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है। एपल के iPhone 5s को आप सिर्फ 1700 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसका ऑफर आया है। 


> आप फ्लिपकार्ट से iPhone 5s को आप सिर्फ 1700 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर iPhone 5s पर 32 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इसकी कीमत 16 हजार 999 रुपए रह गई है।

 

> इस पर भी वेबसाइट 15 हजार 300 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। मतलब मोटो, वीवो, गूगल, ओपो, लेनोवो, वन प्लस, एचटीसी, हुवाई, इंटेक्स, आसुस, एलजी जैसी किसी कंपनी का आप फोन यूज कर रहे हैं तो उसे यहां एक्सचेंज ऑफर में दे सकते हैं।

 

> डिवाइस फंक्शनल होना चाहिए और स्क्रीन में कोई डिफेक्ट नहीं होना चाहिए। ऐसा करके आप सिर्फ 1700 रुपए में iPhone 5s को खरीद सकते हैं। 



Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING