29 Jul
29Jul



 ब्रॉडब्रैंड स्पीड टेस्टिंग फर्म Opensignal ने पाया है कि एयरटेल की 4G स्पीड सबसे फास्ट है। जबकि जियो की 4G स्पीड स्लो है। इस रिपोर्ट में बताया गया है  कि एयरटेल की एवरेज स्पीड 56.6Mbps है। क्या आप जानते हैं कि जियो सिम पर आपको अभी कितनी इंटरनेट स्पीड मिल रही है। यहां हम आपको जियो की स्पीड पता करने का तरीका बता रहे हैं।। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ प्ले स्टोर से एक ऐप इन्स्टॉल करना होगा। ये ऐप आपके स्मार्टफोन के IP ऐड्रेस को ट्रैक करेगा साथ ही रियल टाइम में कितनी इंटरनेट स्पीड मिल रही है,बताएगा।

 

इतनी होती है 4G स्पीड :
यूजर्स को पहले इस बात का पता होना चाहिए कि 4G नेटवर्क पर कितनी इंटरनेट स्पीड मिलती है। 4G नेटवर्क पर हाईएस्ट स्पीड 50Mbps तक मिलती है। यानी एक सेकंड में 50 MB डाटा डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, भारत में सेल्युलर कंपनियां 20 से 25Mbps तक ही स्पीड दे रही हैं। जिओ सिम पर फ्री ऑफर के दौरान 25Mbps तक इंटरनेट स्पीड मिल रही थी। 

 

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING